Hardoi News: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 मे दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ती कक्षा-11-12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर वितरण तक की समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही की तिथियों मे संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 तक शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। 11 नवम्बर 2024 तक विश्वविद्यालय/एफिलेयेटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी।