हरदोई: विकास खंड बेहन्दर में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने ड्यूटीरत शिक्षक को जूतों से मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि ब्लॉक अध्यक्ष अनैतिक काम कराने के लिए शिक्षक पर दबाव बना रहे थे, जिससे इंकार करने पर वे पद व महकमें की मर्यादा ही भूल बैठे और जूता लात पर उतारू हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में पत्र लिखकर बीएसए को अवगत कराया है।
प्राथमिक विद्यालय बेहन्दर खुर्द के सहायक अध्यापक राजकुमार यादव ने बताया कि आधार नामांकन के लिए वे कार्यरत हैं, कल 06 फरवरी को वे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम को संचालित कर रहे थे। इसी दौरान शिक्षक नवीन चंद्र मोहन जो कि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हैं, आये और अनैतिक काम करने का दबाव बनाया, राजनैतिक द्वेष के चलते अपशब्द बोलने लगे। जिसका तमाम शिक्षकों विरोध किया तो शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने जूतों से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: बरेली: फैक्ट्री में भीषण धमाका, फैक्ट्री मालिक समेत 03 लोगों की दर्दनाक मौत
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को पत्र लिखकर अवगत कराया है, जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन चंद्र मोहन पर सरकारी काम में बाधा डालने व ड्यूटीरत शिक्षक को गाली गलौज करने पर शिक्षक आचरण नियमावली का उलंघन करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की है।