हरदोई: थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत महिला को गोली मारकर घायल कर फरार हुए 2 शातिर अभियुक्तों को थाना हरपालपुर पुलिस, स्वाट / एसओजी टीम द्वारा अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का मोबाइल फोन व पर्स बरामद हुआ।
हरपालपुर कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप पर मंगलवार देर रात प्राइवेट क्लीनिक संचालक डॉक्टर सुरेश कुमार कनौजिया की पत्नी निशा को 2 नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने घायल महिला के पति डॉ सुरेश कुमार कनौजिया की तहरीर पर बुधवार को 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने गुरुवार दोपहर घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी चंदन सिंह पुत्र रंजीत सिंह और सांडी कस्बा के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक मोबाइल सेट, कागजात से भरी बैग, घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
लूट का बना रहे थे प्लान
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्तों द्वारा चोरी/लूट के उद्देश्य से ग्राम ककरा में एक घर में घुस गए जहां डॉक्टर सुरेश चंद्र कनौजिया की पत्नी द्वारा उनका विरोध करने पर अभियुक्त विशाल के द्वारा उनकी पत्नी को गोली मार दी गई तथा घर से मोबाइल फोन व 01 ज्वेलर्स की दुकान वाला पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए, यह समझकर की पर्स में आभूषण होंगे, लेकिन पर्स में केवल नो ड्यूज सर्टिफिकेट रखा था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई महीनों से लूट करने का प्लान बना रहे थे। चंदन सिंह पड़ोस का ही रहने वाला है। उसका क्लीनिक पर अक्सर आना-जाना बना रहता था। लूट करने के लिए लगातार चिकित्सक के घर की रेकी कर रहा था। वहीं विशाल का आपराधिक दुनिया से रहा है पुराना नाता है। सांडी कस्बा के मुंशीगंज मोहल्ला निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह एक बार जेल भी जा चुका है। सांडी थाने में जानलेवा हमले के दो मुकदमे और एक मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।
एसपी द्वारा खुलासा करने वाली टीम को दिया गया पुरस्कार
खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुकुट सिंह यादव, धीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार शुक्ला, चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह ने लमकन पुल से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कपड़े और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इस सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।