हरदोई: आईपीएल सट्टे के मामले में शाहाबाद अपराध की अंधेरी दुनिया का मिनी दुबई बनता जा रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में आईपीएल के सट्टेबाज गली-गली फैले हुए हैं और प्रतिदिन लाखों का वारा-न्यारा कर रहे हैं। लेकिन कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को भनक तक नहीं है।
नगर क्षेत्र में आईपीएल सट्टे की कमान बरुआ बाजार निवासी मंजेश गुप्ता पुत्र नत्थूलाल और उसके साथी अनीश निवासी खेड़ा बीवीजयी के हाथ में है। आईपीएल के इन सट्टा बाजों ने नगर क्षेत्र में अपने कारिंदे फैला रखे हैं जो सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहे हैं।
यह सट्टेबाज प्रतिदिन लाखों का अवैध कारोबार कर रहे हैं और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं ऐसा शायद मुनासिब नहीं होगा। हर क्राइम इस वक्त शाहाबाद में बड़े पैमाने पर हो रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस आईपीएल के इन सट्टेबाजों पर क्या कार्रवाई कर पाती है, या राजनीतिक दबाव वश औपचारिकता निभाकर रह जाएगी?
रिपोर्ट राम प्रकाश राठौर