पाली/हरदोई: नगर के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टेबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह ने पहुंचकर छात्राओं को फोन वितरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य छात्राओं के हाथ में है। केंद्र व प्रदेश की सरकारें शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं।
छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा स्मार्टफोन/टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राएं इसका उचित उपयोग कर अपनी पढ़ाई आदि में लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जब देश का नवयुवक पढ़ा लिखा होगा तभी देश की उन्नति संभव होती है। वहीं छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सरताज खां, प्रधानाचार्य फुरकान खान, सोनू त्रिवेदी, मोहम्मद हसन, श्यामवीर प्रजापति, शाहनवाज खान, रफत खान, देवेंद्र कुमार, आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव