कानपुर: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद दो इंजीनियरों की मौत के मामले में कथित डॉक्टर अनुष्का तिवारी सुर्खियों में आ गई हैं। पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, अनुष्का तिवारी की असलियत सामने आती जा रही है।
ताजा खुलासे में यह सामने आया है कि अनुष्का तिवारी के पास MBBS की डिग्री तक नहीं है, इसके बावजूद वह खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट बताकर हेयर ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर सर्जरी कर रही थी। शुरुआती जांच में यह भी पाया गया कि सर्जरी के दौरान मानकों की अनदेखी की गई थी, जिससे दोनों मरीजों की हालत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई।
पुलिस ने क्लिनिक को सील कर दिया है और अनुष्का तिवारी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।