शाहजहांपुर : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम, वृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत शाहवेगपुर ग्राम के पीछे निर्माणाधीन पलिया बाईपास मार्ग के निकट वित्त मंत्री ने वृक्षारोपण कर सभी से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व तथा ग्लोबल वार्मिगं से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के विषय में भी बताया।
वृक्षारोपण जनअभियान कार्यक्रम अन्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन पर ग्राम शाहवेगपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 वित्त मंत्री सहित, डीएम, एसपी, नगर आयुक्त ने वृक्षारोपण कर जनसंदेश दिया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण के लिए विशेष दिन चुना है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आज 36 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले भी वृक्षारोपण में उत्तर प्रदेश का नाम कई बार गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ चुका है। उन्होंने कहा कि जितना पेड़ लगाना जरूरी है, उतना ही उसका संरक्षण करना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पेड़ों का संरक्षण नहीं करेंगे तो उसका फल हमको नही मिलेगा। वृक्षारोपण जनअभियान को प्रधानमंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम स्लोगन देकर जज्बातों से जोड़ दिया है, हम सब सम्मान और प्रेम सबसे ज्यादा अपनी मां से करते हैं, जब मां का नाम आ जाता है तब भाव ही दूसरा हो जाता है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने जज्बाती नारा दिया है कि हम अपनी- अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएंगे और उसे सदैव जीवित रखेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु पौधारोपण ही ऐसा सहारा है जो उसे घटा सकता है। आए दिन गर्मियों में लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिसका कारण है पेड़ो का कटान अधिक होना तथा उसके सापेक्षा कम वृक्षारोपण होना। वृक्षारोपण अधिक हो और पेड़ों का कटान ना हो तो निश्चित ही तापमान में सुधार होगा।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनपद के कई स्थानों पर किया वृक्षारोपण |
उन्होंने कहा कि जो पेड़ लगाने का कांसेप्ट है जो आने वाले समय में बहुत ज्यादा उपयोगी है। हर तरह से सुरक्षित स्थानों पर पौधारोपण करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम की सार्थकता तभी होगी जब सभी लोग मन में संकल्प करें कि पेड़ लगाएंगे और उसको जीवित रखने का इंतजाम करेगें। इस दौरान महापौर अर्चना वर्मा ने भी शाहवेगपुर में वृक्षारोपण किया तथा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम लगाया जा रहा है जो वृक्षारोपण जनअभियान की थीम है। जनपद का लक्ष्य 55 लाख 49 हजार 801 है, जिसमें 40 लाख लक्ष्य वन विभाग को अवंटित किया गया है तथा शेष अन्य विभागों को लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा उसका संरक्षण जरूरी है। पेड़ों का हम संरक्षण कर लेंगे तो वास्तविक वृक्षारोपण की मंशा सफल होगी।
इसी क्रम में मंत्री एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने बरेली मोड़ स्थित शहीद भगत सिंह पार्क एवं केंद्रीय विद्यालय प्रथम कैंट में भी वृक्षारोपण किया। केवी-1 में मा0 मंत्री ने छात्रों को एक-एक पौधा भी भेंट किया। मा0 मंत्री ने छात्रों से कहा कि वह पौधा अपनी मां के नाम लगाएं तथा उसका संरक्षण करें।
इसी के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन, श्रम विभाग के प्रमुख सचिव /जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार तृतीय ने गन्ना शोध अतिथि गृह एवं नगरिया मोड स्थित पुलिस चौकी में वृक्षारोपण किया । इस दौरान महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, डीएफओ गौरव गर्ग, सीडीओ डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव