शाहाबाद/हरदोई । पिछले एक सप्ताह से गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की किल्लत भी बढ़ी है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार की ट्रिपिंग और अघोषित कटौती उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह से बिजली का शेड्यूल काफी गड़बड़ हुआ है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं ।
सुबह के वक्त जब पानी की जरूरत है उस समय भी बिजली की अनावश्यक कटौती की जा रही है, इसके अतिरिक्त दिन में भी और रात में भी बिजली की घोषित कटौती होने से उपभोक्ता काफी परेशान है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी बिजली की बढ़ती हुई किल्लत को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र हैं। जबकि नगर में स्थापित ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा दी गई है। उसके बाद भी बिजली की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा लोकल फाल्ट हो रहे हैं यही कारण है कि बिजली की ट्रिपिंग हो रही है।
बिजली उपभोक्ता सुरेश चंद्र राजपूत का कहना है कि बिजली की भयंकर कटौती होने लगी है। एक सप्ताह से बिजली का शेड्यूल काफी गड़बड़ हो गया है जिससे दिन में और रात में भीषण गर्मी के कारण काफी परेशानी होती है। महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा रात्रि में बिजली न आने की वजह से परेशानी उठानी पड़ती है। मच्छरों की बढ़ती हुई संख्या ऊपर से आग में घी का काम कर रही है।
उपभोक्ता रामगोपाल यादव का कहना है गर्मी के साथ-साथ अब बिजली भी रुलाने लगी है बिजली न आने की वजह से पूरी पूरी रात कभी कबार बिजली आने-जाने के कारण बार-बार बच्चों को छत से नीचे ऊपर आना जाना पड़ता है अधिकारी कोई सुनने को तैयार नहीं जिम्मेदारों को चाहिए की कनेक्शन धारों को तो बिजली ठीक-ठाक से उपलब्ध कराते रहें।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर