पाली/हरदोई: शनिवार को पाली थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें मिली। सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं जिनमें से मात्र 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को शिकायती पत्रों को सौंप दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये और उन्हें समय के अन्दर ही गुण -दोष के आधार पर जांच करके निस्तारित किया जाये। राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाँच कर निस्तारित किये जायें।
साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को पारदर्शी न्याय दिलाना हम सबका कर्तव्य है। इस मौके पर उपनिरीक्षक ओंकार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल दुबे,महिला कांस्टेबल कीर्ति चौहान,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत फरियादी मौजूद रहे।