हरदोई। विकास और निर्माण के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों की मनमानी के चलते पहली किस्त के रुपये अभी खर्च नहीं हो सके हैं और शासन ने दूसरी किस्त भी जारी कर दी है।
हरदोई जनपद के कंजौरा और उन्नाव जनपद के गौरियाकला के बीच सई नदी पर पुल न होने के कारण नाव से नदी पार कर किसानों को आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस समस्या से निपटने के लिए लकड़ी का पुल बनाया था।
शासन ने विकास खंड बेहंदर के कंजौरा गांव के पास कंजौरा-गौरियाकला के बीच सई नदी पर 655 मीटर लंबाई में पुल निर्माण को स्वीकृति दी है। शासन ने पुल निर्माण के लिए उप्र राज्य सेतु निगम विभाग को 12 करोड़ 34 लाख 84 हजार रुपये पहली किस्त में जारी भी कर दिए थे।
निगम की ओर से अभी तक कराए गए काम पर दो करोड़,16 लाख रुपये ही खर्च किए जा सके हैं। पहली किस्त खर्च नहीं हो पाई और शासन ने निर्माणाधीन पुल के लिए दूसरी किस्त में एक करोड़, 47 लाख,14 हजार रुपये और जारी कर दिए हैं।
शासन के अनु सचिव शिव कुमार की ओर से बजट जारी किए जाने का आदेश यहां अधिकारियों को प्राप्त हो गया है। सेतु निगम के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि अब बरसात बंद हो गई है। पुल निर्माण का काम बंद रहने से प्रगति में हुए गैप को पूरा करने के लिए काम में तेजी लाई जाए। काम गुणवत्तापूर्ण और समय से पूरा कराया जाए।