Hardoi News: आज 31 दिसंबर 2023 को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम रेड क्रास सोसाइटी हरदोई के कैंपस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमैन नगर पालिका हरदोई श्री सुख सागर मिश्र मधुर जी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त ARM रोडवेज, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, GIC के प्रिंसिपल सुधाकर बाजपेई, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बेनी माधव इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल, राजकीय डिग्री कॉलेज के DR अजीत मणि त्रिपाठी, CSN डिग्री कॉलेज के
DR राकेश कुमार सिंह, PTO विवेक सिंह, RI सुशील कुमार, अनुराग द्विवेदी अन्नू, बस, ट्रक, टेम्पों टेक्सी, E रिक्सा के चालक पंजीकृत स्वामी, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज के मास्टर ट्रेनर, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे।
डिग्री कॉलेज , इंटर कॉलेज के उपस्थित सभी प्रिंन्सिपल एवं शिक्षक महोदय को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख़्य अथिति, ARTO, CO सिटी, PTO, RI, ARM द्वारा सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । अंत में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।