हरदोई। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में कूड़ा उठाने के लिए सप्लायरों के माध्यम से खरीदे गए गार्बेज ई- लोडर परिवहन विभाग में पंजीकृत रजिस्ट्रेशन ना करवाकर डागामारी में चलाए जा रहे हैं। यही नहीं लोडरो का बीमा भी नहीं कराया गया है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।
मालूम हो कि पिछले करीब 3 वर्षों में शाहाबाद, पिहानी, बिलग्राम, सुरसा, सांडी, वावन आदि ब्लाकों की ग्राम पंचायतो में कूड़ा उठाने के लिए जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से गार्बेज ई- लोडर सप्लायरो के माध्यम से खरीदे गए थे, लेकिन अधिकतर लोडरो का परिवहन विभाग आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया और यह ग्राम पंचायतो द्वारा डग्गामारी में चलाए जा रहे हैं।
बताया तो यह भी जा रहा है कि इन लोगों को सप्लायरों ने कागज तक उपलब्ध नहीं कराए हैं यह सप्लायर और ग्राम प्रधान तथा पंचायत सेक्रेटरी की तिकड़ी के चलते भारी गोलमोल किया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यह लोडर ग्राम पंचायत में कूड़ा उठाने के लिए खरीदे तो गए हैं लेकिन इनका निजी तौर पर प्रयोग किया जाता है रजिस्ट्रेशन के संबंध में जब आरटीओ विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल से संपर्क नहीं हो सका।
रिपोर्ट – सईद अहमद