Hardoi News: कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेले का उदघाटन मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई व विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में 750 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गई।
मेले में 8 से 10 विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेले में खाद्य, महिला सहायता समूह, अस्पताल प्रशासन ने महिला जागरूकता आदि के स्टाल भी लगाए गए।
स्वास्थ्य मेले में ब्लाक प्रमुख कुशी ने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य लाभ व जनहित की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से समय रहते उन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं, सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। जिससे सभी लोग योजनाओं का लाभ ले सके।
![]() |
सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य मेला, 750 मरीजों का उपचार |
मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही।
कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। मेले के आयोजन में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, नीरज सिंह, रामदास कटियार, तुषार बाजपेई ,प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम, समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सईद अहमद