पाली/हरदोई: गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिस कारण चंद मिनटों में ही सब कुछ राख हो जा रहा है और मजदूर, गरीब किसान पल भर में अर्श से फर्श पर आ जा रहे हैं। मालूम हो थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव निवासी खुशीराम यादव की झोपड़ी नुमा आवासीय मकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। जिसमें हजारों रुपये की नकदी समेत घर गृहस्थी का समस्त सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। पाली थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में खुशीराम यादव झोपड़ी नुमा आवासीय मकान में रहते हैं, शनिवार रात को उनकी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
खुशीराम यादव ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, जब तक आग बुझी आग से 8 हजार रुपए की नगदी, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, चारपाई समेत समस्त गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। अग्नि पीड़ित खुशीराम यादव आग से सब कुछ जल जाने से काफी व्यथित हैं। उनके घर में खाने को अनाज और पहनने को कपड़े तक नहीं बचे हैं। उन्होंने अग्नि कांड के बाद अलग रह रहे भाई के कपड़े मांग कर पहने। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव