Hardoi News: आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला व ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई की टीमों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप स्वयं सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित किया जाये। लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन की ख़राब स्थिति को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि समूह गठन के लिए अभियान चलाया जाये। ख़राब प्रदर्शन करने वाले बीएमएम की जवाबदेही निर्धारित की जाये। ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा समूह गठन की नियमित समीक्षा की जाये। समन्वय के स्तर को बेहतर बनाया जाये। गठित स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश व सम्बंधित डीएमएम व बीएमएम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद