शाहाबाद/हरदोई: लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मंझिला पुलिस ने क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च किया और लोगों में भय मुक्त वातावरण में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का संदेश दिया।
क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में मंझिला पुलिस ने थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया और लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से डटा हुआ है। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां कर रखी हैं।
पुलिस लगातार गोष्टी और संपर्क माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए अपील कर रही है। इस मौके पर मंझिला थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर