हाथरस: हाथरस में रोडवेज बस में सवार ट्रैफिक सिपाही से 17 रुपये किराया मांगना कंडक्टर को महंगा पड़ गया. नाराज सिपाही ने बस रोककर उसका चालान काट दिया. मामला कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
इस दौरान कंडक्टर और सिपाही के बीच तीखी बहस भी हुई। बस अलीगढ़ रोड पर काफी देर तक खड़ी रही। गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कंडक्टर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला सामने आने के बाद सीओ ट्रैफिक ने जांच शुरू कर दी है।