Hardoi News: शनिवार को आदर्श नगर पंचायत गोपामउ में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत अपने नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद व अधिसाशी डीसी अधिकारी दिनेश कुमार आदि ने पेड़ रोपित किये।
आपको बता दें कि राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा था साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें,और इस लोक कल्याणकारी मुहिम को सफल बनायें। इसी क्रम में आज नगर पंचायत गोपामउ में पेड़ों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें वृक्षारोपण कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि नवीमोहम्मद, लिपिक मोबीन खान, भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरताज गुड्डू, सभासद इस्लामुद्दीन, सभासद इनामुल्ला, सभासद निजामुद्दीन, सभासद नाजिस हसन, सभासद जितेंद्र कुमार, सभासद पति सुरेश कुमार, सभासद पति नदीम सागरी, प्रधान आरिफ, प्रधान प्रतिनिधि आसिफ, यूनुस कमर, अल्लू रस्तोगी, विष्णु कटियार, पं.राजकुमार मिश्र, पूर्व सभासद राकेश गुप्ता, पूर्व सभासद शाकिर खान, कोटेदार बसीम खां, फरीदी खां, खुर्शेद शाह, शकील अहमद, मो.अनवार, मो.इमरान, नफीस नेता, कमलेश बाबा, हनीफ गाजी, फरीद गाजी, सुफियान गाजी, विष्णुपाल वर्मा, अब्दुर्रहमान, नन्हू पाल, नत्थूलाल एवं समस्त नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।