पाली/हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील सदर में रहे तहसीलदार संजय कुमार अग्रहरि को तहसील सवायजपुर का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है। नवागत उपजिलाधिकारी ने रविवार को तहसील पहुँच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
आपको बता दें कि तहसील सवायजपुर एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का तबादला नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली के पद पर हो गया। जिसके बाद डीएम ने संजय कुमार अग्रहरि को तहसील सवायजपुर का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है। संजय कुमार अग्रहरि ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप वह प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनकर पीड़ितों को न्याय दिलाना और फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिससे कोई फरियादी उनके यहाँ से निराश होकर न जाये।
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे और सरकारी जमीनों को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए राजस्व की टीम गठित कर अभियान चलाया जायेगा।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मियों एवं अधिवक्ताओं के साथ तहसील सभागार में बैठक कर राजस्व से सम्बंधित तहसील स्तर पर एवं क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण को लेकर चर्चा की। बैठक में उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि तहसील स्तर से सभी को न्याय मिलेगा साथ ही पीड़ित की हर सम्भव मदद की जायेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव