Hardoi Accident: पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई। घटना से गांव सहित आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया व एक बच्चे को तलाश किया जा रहा है। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री ने भी दुख जताया है।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी निवासी सगीर अहमद ने बताया कि गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। इसके चलते बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भी भर गया है। गुरुवार को मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11) और सद्दाम (14) गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12) और पुत्र मुस्तकीम (10) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गई।
ग्रामीणों ने डूबे हुए बच्चों को निकालने की कोशिश की। इसके बाद तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है और एक बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और सीओ हेमंत उपाध्याय सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पूरी घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।