Hardoi News: शाहाबाद मोहल्ला गिगियानी में प्राचीन शिव मंदिर पर रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमे सर्वप्रथम भोलेनाथ का भोग लगाकर कन्याओं को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद आए हुए सभी भक्तों ने भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया।
शिव मंदिर पर निर्माण की चर्चा करते हुए समिति के नगर अध्यक्ष व शिव मंदिर सेवक हरिराम फौजी द्वारा यह भी कहा गया की मंदिर में जल्द अन्य मूर्तियों की स्थापना की जाएगी जिसमें समिति की तरफ से मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग किया जाएगा।
मौके पर समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी एडवोकेट(समाजसेवी), राजीव त्रिपाठी समाजसेवी, मुकेश अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष हरिराम फौजी धनंजयदीक्षित, राजन तिवारी, राजवीर, अनिल, किशोर, बालक, सतेंद्र रामबक्स, पिंटू, जयपाल, परमेस्वर, रामेस्वर, राकेश, महिपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी