Hardoi News: मंगलवार को शाहाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर रिक्त हुई क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई । यह नामांकन प्रक्रिया ब्लॉक प्रशासन की लापरवाही के चलते मोबाइल टार्च की रोशनी में संपन्न हुई जबकि भारी भरकम जनरेटर ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद है। लेकिन नामांकन प्रक्रिया के वक्त जनरेटर चलाना मुनासिब नहीं समझा गया।
शाहाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर अगापुर क्षेत्र पंचायत सदस्य का निधन हो जाने की वजह से रिक्त हुई सीट पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होनी थी। क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु यहां से 4 महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। चूंकि पूर्वान्ह 11:00 बजे से यहां भयंकर बारिश हो रही थी। बारिश होने की वजह से आसमान में घने बादल छा गए और ब्लॉक मुख्यालय पर पूरी तरह से अंधेरा व्याप्त हो गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर भारी-भरकम जनरेटर तो लाया गया लेकिन आज विशेष जरूरत के बावजूद जनरेटर नहीं चला। नामांकन प्रक्रिया मोबाइल टॉर्च की रोशनी में संपन्न कराई गई। चित्र में हमारे पाठक साफ देख सकते हैं कि नामांकन प्रक्रिया में कार्यरत कर्मचारी किस तरह से मोबाइल की टॉर्च से लिखा पढ़ी कर रहे हैं। इस संबंध में जब ब्लॉक प्रशासन से अंधेरे में कार्य करने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि जनरेटर स्टार्ट नहीं हो सका।
फिलहाल ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक को सजाने संवारने में लाखों रुपए व्यय किया गया। नया जनरेटर लाया गया। नया भवन बनाया गया। बाउंड्री वाल बनाई जा रही है । उसके बाद उसी ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया मोबाइल टार्च की रोशनी में हो तो स्थिति हास्यास्पद हो जाती है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर