हरदोई: हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हरदोई में अधिवक्ता दूसरे दिन भी हड़ताल पर है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस ऑफिस के बाहर पुलिस महानिदेशक का पुतला फूँका। साथ ही कलेक्ट्रेट कैंपस में डीएम ऑफिस के सामने मुख्य सचिव का पुतला फूँका। अधिवक्ता 3 दिन की हड़ताल पर है, जिसका आज दूसरा दिन था। बुधवार तक अधिवक्ता तमाम न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
रविवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण रवैया अख्तियार किया था। लाठियों से उनकी पिटाई की गई थी। जिसके बाद प्रदेश भर में अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया था। एक दिन की हड़ताल करके अधिवक्ताओं ने शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
इन मांगों में पुलिस कर्मियों पर एफआईआर सहित अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को इस्पंज किए जाने की मांग प्रमुखता से उठी थी, लेकिन हड़ताल के बाद भी जब शासन प्रशासन से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद रविवार को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दफ्तर में बैठक की गई। जिसमें 4 सितंबर से 3 दिन तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने और हड़ताल किए जाने संबंधी प्रस्ताव पास किया गया।
जिसके बाद सोमवार से प्रदेश भर में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। जिसका आज दूसरा दिन था। बार एसोसिएशन हरदोई के अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ इस तरह बर्बरतापूर्ण रवैया बेहद निंदनीय है। शासन प्रशासन को तत्काल हमारी मांगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन की होगी।
इस दौरान महामंत्री आदर्श पांडे, संजीव अवस्थी, पीपी मिश्रा, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रीति द्विवेदी, रश्मि मिश्रा, समता मिश्रा, राहुल सिंह, कृष्ण दत्त शुक्ला, अतुल चतुर्वेदी, शिव मोहन शुक्ला, मनीष कुमार, उमाशंकर राजपूत, अनिल कुमार, वीरेंद्र पाल गौतम, खुशबू शेख आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।