Hardoi News: जिले से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर को अपनी दिन की दिहाड़ी मांगने पर उसको ठेकेदार ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ठेकेदार मौके से फरार हो गया। मजदूर की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
युवक की पिटाई से मौत का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कौथेलिया गांव का है, मृतक लल्लन पुत्र वीरेंद्र टाइल्स लगाने का काम करता था। लल्लन की बहन शालू सिंह ने बताया कि लल्लन का मजदूरी का पैसा राजू लाला ने नहीं दिया था। बार-बार मांगने पर राजू लाला टाल मटोल कर रहा था और कह रहा था कि जब तक पार्टी की तरफ से पैसा नहीं मिलेगा तब तक वह पैसा नहीं दे सकता।
बहन शालू सिंह ने बताया, इधर दीवाली भी सर पर थी और राजू लाला ने मजदूर की मजदूरी का पैसा नहीं दिया था। दीवाली निकल गई जिसके बाद दिवाली के अगले दिन गुस्से में लल्लन राजू के घर पैसा मांगने पहुंचा राजू ने पैसा देने से इनकार किया, तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद राजू ने लल्लन को लाठी डंडों से पीट दिया, ठेकेदर राजू ने लल्लन को इतना मारा कि वो अधमरा होकर बेहोश हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही लल्लन के परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उपचार के दौरान लल्लन ने दम तोड़ दिया। लल्लन की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लल्लन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुटी हुई है।