हरदोई : हरदोई के बेनीगंज थाने में तैनात दिवान ने शराब के नशे में महिला के साथ की अभद्रता। अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब पीड़िता के लोगो ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो पुलिस ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बेनीगंज थाना क्षेत्र के इकघरा निवासी निशा गौतम अपने बच्चे के साथ अपनी बहन सीमा निवासी भगवनतपुर आयी हुई थी, जहाँ पर रंग डालने को लेकर बच्चों ने सीमा के बच्चे को नाबदान के डबरे में डाल दिया।
नाबदान के डबरे में बच्चा पहुंचने से बेहोश हो गया, जिसकी शिकायत सीमा व निशा गौतम ने कोतवाली बेनीगंज में शिकायत पत्र देने पहुंची थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाया। जहाँ पर सीमा के पक्ष से निशा सहित कई लोग गए हुए थे। इस दौरान वहां पर तैनात दिवान दीपक यादव शराब के नशे मे निशा से गाली गलौच करने लगा। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।