हरदोई: मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। जन सुनवाई के दौरान कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। मौके पर ही पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन से आच्छादित कराया गया।
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। जन सुनवाई के दौरान 01 बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बना। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई में 207 बुजुर्ग के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अंश निर्धारण व पैमाइश के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास खण्डों में लगे कैम्पों में आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। जन सुनवाई के दौरान माधुरी नाम की एक महिला जिनके पति का देहांत हो चुका है, का मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना में पंजीकृत कराया गया। कमलेश मिश्रा नाम के बुजुर्ग का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नहने राम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव