लखनऊ: यूपी में जल्द होंगी 44 हजार होमगार्ड की भर्ती, CM योगी के निर्देश पर होमगार्ड्स को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाएगा, नई नियमावली और भर्ती बोर्ड गठित करने की तैयारी, होमगार्ड भर्ती में लिखित परीक्षा होगी, मेरिट जिलावार तैयार होगी और दौड़ के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा, अब होमगार्ड के लिए दौड़ ढाई किलोमीटर से 3 किलोमीटर की गई है।
जिले में बड़ी वारदात होने पर सीमाएं सील की जाये: डीजीपी प्रशांत कुमार
लखनऊ:.-डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियो को दिए निर्देश , जिले में बड़ी वारदात होने पर सीमाएं सील की जाये, घटना होने के तुरंत बाद जिले में नाकाबंदी स्कीम लागू की जाये , सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये, किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
RPF सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में पकड़ा गया अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार
लखनऊ: RPF सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में पकड़ा गया अभ्यर्थी, फर्रूखाबाद निवासी अभ्यर्थी आकाश गिरफ्तार किया गया, परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ आकाश गिरफ्तार, कल दूसरी पाली की परीक्षा में पकड़ा गया था अभ्यर्थी, गोमती नगर विस्तार थाने में देर शाम लिखा गया था केस।
युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप
हरदोई: सांडी थाना क्षेत्र की एक युवती ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर निवासी विजेंदर सिंह उर्फ पिंकू पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती वर्तमान में शहर कोतवाली इलाके में रह रही थी। एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एक युवक को नशीला सिगरेट पिलाकर मोबाइल फोन व 2320 रुपये की लूट
हरदोई: सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के फेज 2 स्थित बालाजी नमकीन फैक्ट्री में एक युवक को नशीला सिगरेट पिलाकर उसका मोबाइल फोन और 2320 रुपये लूट लिए गए। पीड़ित दीपू, जो सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के चांदपुर लधनिया गांव का निवासी है, ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सण्डीला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।