हरदोई: जिले के विकास खंड अहिरोरी में वर्ष 2016-17 में हुए विकास कार्यों से जुड़ी फाइल गायब होने का एक मामला सामने आया है। मामले में जिला विकास अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ काजल ने सेवानिवृत्त लेखाकार शिव कुमार के खिलाफ थाना टड़ियांवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीडीओ के मुताबिक, 2016-17 के क्षेत्र पंचायत के अनिस्तारित प्रकरणों से जुड़ी फाइलें कार्यालय में जमा नहीं कराई गई थी। इन फाइलों में पालपुर बैरागीखेड़ा से भानपुर तक 850 मीटर खड़ंजा निर्माण कार्य की पत्रावलियां शामिल हैं।
मन्नापुरवा लखनऊ रोड निवासी शिव कुमार को इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। बीडीओ ने कहा कि फाइलें न मिलने के कारण निर्माण कार्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अधर में लटकी हुई हैं। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी जिला विकास अधिकारी को भी भेज दी गई है।