शाहाबाद/हरदोई: शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप कर बदहाल सड़कों के निर्माण की मांग की।
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व नगर अध्यक्ष अजीमुश्शान सोमवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। यहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई । तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार शाहाबाद को सौंपा।
ज्ञापन में आंझी से आलमनगर मार्ग, टोडरपुर तिराहे से उमरौली तक मार्ग, यासीनपुर से शिरोमणि नगर तक मार्ग, टोडरपुर से सैदपुर पुल तक मार्ग सहित 10 दुर्दशाग्रस्त मार्गो का हवाला दिया गया है और कहा गया है यदि शीघ्र इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया तो अन्यथा की स्थिति में आंदोलन बृहद स्तर पर किया जाएगा।
ज्ञापन देने के समय पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह, लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा, अनुपम दीक्षित, जगपाल सिंह, तालिब खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर