अमरोहा: PCS प्रारंभिक परीक्षा देने आए बुलंदशहर के एक अभ्यर्थी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अभ्यर्थी को कुछ लोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उसकी हथेली और तलवे को मल रहे हैं। अभ्यर्थी को स्कूल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मामला नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर का है। यहां पर बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद के गांव तुम्माधे निवासी प्रवीण शर्मा का बेटा लॉरेंस शर्मा पीसीएस प्री का एग्जाम देने पहुंचा था। उसका दूसरी पाली में पेपर था। वह पेपर देकर बाहर आया और बैठ गया। उसे परेशान देख स्टाफ और पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे। उससे पूछा तो उसने बताया कि घबराहट हो रही है। यह बोलते हुए वह नीचे गिरा गया। यह देखकर स्कूल स्टाफ और पुलिसकर्मी उसका हाथ और पैर का तलवा रगड़ने लगे। उसे पानी दिया गया।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि अभ्यर्थी को हार्टअटैक आया है। पेपर के प्रेशर और घबराहट में शायद ऐसा हुआ होगा। लॉरेंस के मामा शिव ओम शर्मा को सूचना दी गई। परिजनों के मुताबिक लॉरेंस का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। उसकी हाथ में चोट लगी थी।