बागपत: उo प्रo के बागपत की मस्जिद से बड़ा खुलासा, मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या, दो छात्रों ने की। शनिवार सुबह 9:00 बजे मौलाना इब्राहिम ने पढ़ाई न करने पर दो छात्रों की पिटाई की थी। फिर मौलाना इब्राहिम अफगान के विदेश मंत्री से मुलाकात के लिए सहारनपुर के देवबंद चले गए।
मौलाना इब्राहिम के जाने के बाद दोपहर 1:00 दोनों छात्र अपनी पिटाई का बदला लेने मस्जिद में पहुंचे, और वहां बने कमरे में गए। तो मौलाना की पत्नी इसराना 30 वर्ष और दोनों बेटियां सोफिया 5 वर्ष तथा दूसरी बेटी सुमैया 2 वर्ष कमरे में सो रही थी। दोनों छात्रों ने अच्छा मौका देख तीनों की सोते में ही हथौड़ा से हत्या कर दी।
और फिर चाकू से गला रेत दिया। जब मस्जिद में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ। तो आरोपी छात्र भी आ गए और रो रो कर हंगामा करना शुरू कर दिया। एसपी सूरज राय ने कहा दोनों आरोपी मस्जिद के मदरसे में पढ़ाई करते थे। मौलवी ने उनकी पिटाई की थी। इसी को लेकर छात्रों ने उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या की है।
दोनों छात्रों की उम्र 14 व 15 साल की है, दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर दोघट थाने में गंगरौली गांव है यहां मस्जिद में इब्राहिम मुफ्ती नमाज पढ़ाने के साथ-साथ मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम पढ़ाते है। इसी मस्जिद के ऊपर ही एक कमरा बना है। इसमें मुफ्ती का परिवार पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था।

मुफ्ती इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर गांव के रहने वाले थे। शनिवार को दोपहर 2:00 बजे लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए और मौलाना को नमाज पढ़ने के लिए आवाज दी। तो मौलाना का कोई जवाब नहीं आया। तो लोग ऊपर पहली मंजिल पर गए तो देखा कि मौलाना के कमरे से खून बहता नजर आया।
दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी और दो बेटियों की लाशे पड़ी थी। जिन्हें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। और धीरे-धीरे सैकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए। लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस में शक के आधार पर दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और पूछ ताछ की तो आरोपी छात्रों ने बताया की वह करीब 1:00 बजे मस्जिद के कमरे में पहुंचे वहां मौलाना की पत्नी और दोनों बेटियां सो रही थी उन्होंने कमरे में जाकर हथौड़े से पहले तीनों के सिर पर जोरदार वार किया इसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी छात्र मस्जिद से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रहते हैं। दोनों का कहना है कि मौलाना इब्राहिम अक्सर उन्हें पढ़ाई के नाम पर पीते थे।