हरदोई: बिलग्राम में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक माह पहले मोहल्ला बतराना में अनुपम और अनुराग गुप्ता से जमीन खरीदी थी।
24 अप्रैल को शाम 4 बजे जब वह जमीन की साफ-सफाई और बाउंड्री वॉल का काम करवा रहे थे, तभी मोहल्ला वजरिया के रहने वाले शशांक शुक्ला, उनकी बहन पिंकी और मां ने वहां पहुंचकर बाउंड्री वॉल गिरा दी। इसके बाद निशांत शुक्ला समेत सभी आरोपियों ने एकजुट होकर गाली-गलौज की।
मनीष के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी फर्जी कागजात तैयार कर जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दबंगई के बल पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- सईद अहमद