Hardoi News: आज वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक डीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीएम श्री सिंह ने कहा कि मेंहदीघाट में विद्युत शवदाहगृह के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। गंगा नदी के किनारे जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाए। गंगा किनारे पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाए। कचरा पृथक्करण का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल किया जाए। कचरा प्रबंधन को लेकर लोगां को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद