UP Board Exam 10th Science Model Paper : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 29 फरवरी यानी गुरुवार को विज्ञान का पेपर है। परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं के विज्ञान के सैंपल पेपर दिखाएंगे। परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं।
प्रश्न पत्र दो खंड (अ) और (ब) में रहेगा। खण्ड -अ तथा ब तीन उपखण्डों, उपखण्ड क, ख, ग में विभाजित है। प्रश्न पत्र के खण्ड-अ में बहुविकल्पीय प्रश्न है, जिसमें सही विकल्प का चुनाव कर ओ०एम०आर० शीट पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूरी तरह काला करना होगा। OMR शीट पर गोला करने के बाद दोबारा उसे काटें या मिटाएं नहीं। व्हाइटनर आदि का भी उपयोग न करें, नहीं तो नंबर कट सकते हैं।
खण्ड -अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित है। खण्ड-ब में वर्णनात्मक प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिये गये है। खण्ड-ब के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए। नीचे आपकी सुविधा के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध कराया गया है। मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें……