अलीगढ़:-सोशल मीडिया पर अलीगढ़ की एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला गुस्से में कैमरे की ओर देखकर कहती है, “चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!” — ये महिला कोई और नहीं, बल्कि वही सपना है, जिसकी बेटी की शादी राहुल नामक युवक से तय हुई थी। लेकिन अब सपना खुद उसी राहुल के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही है।
मामला अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सपना और राहुल के बीच दो दिन तक काउंसलिंग चली। इस दौरान सपना अपने निर्णय पर अड़ी रही और आखिरकार बेटी के मंगेतर के साथ ही चली गई। वीडियो में सपना और राहुल, दोनों मीडिया से खासे नाराज़ नजर आ रहे हैं। सपना ने साफ तौर पर कहा कि “मीडिया ने हमारी जिंदगी में भुस भर दिया है।”
जानकारी के मुताबिक, सपना की बेटी की राहुल से सगाई हो चुकी थी और 16 अप्रैल को शादी तय थी। लेकिन इसी बीच सपना और राहुल के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और यह अजीब-सी “लव स्टोरी” इस हद तक पहुंच गई कि सपना राहुल के साथ घर से फरार हो गई।
पुलिस ने दोनों को नेपाल-बिहार बॉर्डर से बरामद किया और फिर काउंसलिंग के लिए वापस लाया गया। लेकिन काउंसलिंग के बाद भी सपना ने राहुल के साथ रहने का फैसला किया।
इस पूरे मामले ने समाज और रिश्तों की परिभाषा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, वायरल वीडियो में सपना का गुस्सा और राहुल का खामोश समर्थन सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।