अमेठी. यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि जिन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदले गए है, उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं। ये आदेश इंडियन रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद जारी किया गया।
अमेठी के जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘तपेश्वरनाथ धाम’ रखा गया है। वहीं कासिमपुर हॉल्ट का नाम अब ‘जायस सिटी’ होगा। जायस रेलवे स्टेशन का नाम ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ होगा। बनी रेलवे स्टेशन का नाम ‘स्वामी परमहंस’ होगा। मिसरौली का नाम ‘मां कालिकन धाम’ होगा। निहालगढ़ का नाम ‘महाराजा बिजली पासी’ होगा। वारिसगंज का नाम ‘अमर शहीद भाले सुल्तान’ होगा और अकबरगंज का नाम ‘मां अहोरवा भवानी धाम’ होगा।
गौरतलब है कि बीते साल पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की रिक्वेस्ट की थी। अब जल्द ही इन रेलवे स्टेशनों को नए नामों से जाना जाएगा।