हरदोई: डीएम मंगला प्रसाद सिंह भले ही लाख प्रयास कर रहे हों कि बुजुर्गों को फिजूल में न दौड़ाया जाए, उनका कार्य एक बार में ही किया जाए पर समाज कल्याण विभाग में हालात सुधरने वाले नहीं। पेंशन के लिए पिछले दो साल से बुजुर्ग महिला व उसके परिजन विकास भवन के चक्कर काटकर थक चुके हैं पर विभाग के मक्कार बाबू बहाने बनाने से नहीं थके।
दरअसल ब्लॉक टड़ियावा के पहल गांव की निवासी शकुंतला पत्नी उमाशंकर ने बताया कि मार्च 2023 से उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है, पहले तो वे कई बार विकास भवन में जाकर पता किया तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी, उसके बाद बेटे को भेजा तो कोई न कोई बहाना बताकर समाज कल्याण विभाग के बाबू टरकाते रहे।
मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो उसमे भी भ्रामक आख्या लगाकर शिकायत बंद कर दी गई। जबकि वृद्ध महिला ने अपना ई-केवाईसी व अन्य सभी प्रक्रिया हर साल पूर्ण करती है, पर न जाने क्यों उसके खाते में पेंशन नहीं भेजी जा रही है।
बहरहाल ये कोई एक मामला नहीं है, जिले में ऐसे तमाम बुजुर्ग हैं जिन्हे सालों साल पेंशन नहीं मिलती है।. जब वे जानकारी लेने जाते हैं तो समाज कल्याण के बाबू उन्हें भगा देते हैं। ज्यादातर बुजुर्ग बेसहारा हैं, जिस कारण वे बार बार जिला मुख्यालय नहीं आ पाते हैं।