Ayodhya News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में तैनात छात्रवृत्ति पटल सहायक को एक विद्यालय प्रबंधक से 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सहायक के खिलाफ़ कैंट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक स्थित एक महाविद्यालय के प्राचार्य शिवपूजन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समाज कल्याण विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक आनंद विक्रम उपाध्याय स्कूल का पासवर्ड व यूजर आईडी देने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
इसके बाद शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश उपाध्याय व अमित कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को दो साक्षी मिलने के बाद कैमिकल लगवाकर दिए जाने वाले 15 हजार रूपये शिकायतकर्ता को दिया तथा पटल सहायक विकास भवन परिसर स्थित पराग बूथ के पास से दोपहर बाद पीड़ित से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने के बाद नियम-कायदे का पालन करते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूरा कर समाज कल्याण के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को विभाग की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कैंट थाने ले जाया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।