हरदोई: आज दिनांक 18 जून 2025 अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त ‘जय शिव’ के नेतृत्व में संयुक्त अधिवक्ता परिषद के जिला संगठन मंत्री अधिवक्ता शुभम गुप्ता सीट पर एकत्रित होकर मां भारती की सच्ची सेविका महान वीरांगना रानीलक्ष्मीबाई के पावन १६७ वे बलिदान दिवस के पावन अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं अर्पित कर भारत माता वंदे मातरम के गगनभेदी जय घोष के साथ बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त जय शिव ने कहा प्रथम स्वतंत्रता संक्रांति महा नायिका महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई ने 23 मार्च 18 58 को अंग्रेजी सामराज्य से संग्राम आगाज करते हुए अंग्रेजी सामराज्य के दांत खट्टे करते हुए अंग्रेजी सामराज्य की नींव हिलाने का काम किया रानी लक्ष्मीबाई की वीरता,शौर्यता ,साहस तथा अद्भुत बलिदान कभी रास्ते भुला नहीं सकता आज उनके पावन बलिदान दिवस के अवसर पर हम सभी प्रेरणा लेकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद के जिला संगठन मंत्री अधिवक्ता शुभम गुप्ता जिला मंत्री अधिवक्ता अमर सिंह , जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश अग्निहोत्री, अधिवक्ता आलोक यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव सिंह, अधिवक्ता जेपी दीक्षित अधिवक्ता इजहार अहमद, अधिवक्ता नीरज मिश्रा, अधिवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता खुशबू शेख , अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता रहमततुल्ला , अधिवक्ता मोहम्मद वसीम, अधिवक्ता विनय कुमार गुप्ता, अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गौतम , अधिवक्ता शैलेंद्र शास्त्री , अधिवक्ता अरमान खान, अधिवक्ता संदीप सिंह, अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह अधिवक्ता सुमित पाठक अधिवक्ता मुकीम अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता है पदाधिकारी गाने मौजूद रहकर देशभक्ति को उत्प्रेरित करते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।