हरदोई:- सण्डीला तहसील में तैनात दो राजस्व कर्मियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। मलैया गांव निवासी हीरालाल की शिकायत पर सण्डीला कोतवाली में तत्कालीन आरके बाबू सुधीर कुमार और वर्तमान आरके बाबू बंधूलाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता हीरालाल ने आरोप लगाया है कि जमीन के नामांतरण के मामले में दोनों अधिकारियों ने उससे ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी। जब उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया, तो जानबूझकर गलत नामांतरण कर दिया गया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब की गई है।