आजमगढ़: आजमगढ़ में जरूरतमंदों को अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आजमगढ़ में जरूरतमंदों को आवास के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके तहत प्रमुख रूप से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रोगी, दिव्यांगों और विधवाओं को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत जिले के 1233 नए जरूरतमंदों को आवास दिया जाएगा।
इस योजना में प्रमुख रूप से निराश्रित विधवा महिलाओं को दिव्यांगजन, मुसहर एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को शामिल किया गया है, जिसके तहत प्राकृतिक आपदा वर्ग के सामान्य श्रेणी के लिए 46, अनुसूचित जाति के लिए 18, कुष्ठ रोग में सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए 7–7, दिव्यांग में सामान्य के लिए 50 व अनुसूचित जाति के लिए 208, पति की मृत्यु के बाद 18 से 40 वर्ष की निराश्रित महिलाओं में सामान्य वर्ग की महिलाओं को 395 एवं अनुसूचित जाति में 362 लाभार्थी शामिल किए गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास देने की प्रक्रिया सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार भी जरूरतमंदों को आवास मुहैया करने में केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जिनकी आय सालाना ₹3 लाख या इससे कम है, उन्हें ईडब्ल्यूएस की कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, जिनकी आय सालाना ₹6 लाख या इससे कम है, उन्हें एलआईजी कैटेगरी में रखा गया है। इन दोनों कैटेगिरिया के तहत ₹6 लाख तक का लोन 6.5 फीसदी ब्याज दर से दिया जाता है।