गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में घरेलू काम करने नौकरानी की ऐसी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। नौकरानी परिवार को मूत्र से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिला रही थी। शक होने पर जब परिवार ने चुपके से किचन में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया तो नौकरानी की करतूत देख सभी सदमे में आ गए। इसके बाद थाना क्रासिंग रिपब्लिक में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पूरा मामला थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है। पीड़ित परिवार द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि घरेलू सहायिका उनके यहां बीते 8 सालों से काम कर रही थी और लंबे समय से नौकरानी द्वारा ऐसा घिनौना काम किया जा रहा था। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में पीड़ित रियल एस्टेट कारोबारी और शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।
थाने में दर्ज एफआईआर में उन्होंने शिकायत की है कि उनके घर में एक घरेलू सहायिका रीना बीते करीब आठ साल से काम कर रही थी। कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। शुरू में संक्रमण समझकर डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिली, जिसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा कुछ समय पूर्व अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिसकी फुटेज में वह रसोई के अंदर खाने में मूत्र को एक बर्तन में कर, खाना बनाती नजर आई, जिसके बाद परिवार द्वारा आरोपी काम करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
अब पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। परिवार का आरोप है कि हो सकता है रीना यह हरकत लंबे समय से करती आ रही हो। वहीं डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार मिली शिकायत के आधार पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी काम वाली महिला रीना को गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है।