हरदोई: राज्य सरकार नें पत्रकारों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए 80 लाख 31 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जो पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण पर खर्च होगी.
आपको बता दें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू नें लखनऊ के सरोजिनी नगर विधायक डा. राजेश्वर सिंह से बातचीत के दौरान पत्रकारों के हित में पत्रकार कल्याण कोष बनाये जाने की मांग की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कुछ दिन पहले विधायक एमएलए डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पत्रकारों के लिए एक स्थायी कल्याण कोष की मांग रखी थी. अब उनकी पहल को सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
मुख्यमंत्री ने जारी किया बजट
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तहत राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना के लिए 80 लाख 31 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2025–26 में प्रचार एवं प्रकाशन हेतु आवश्यक कार्यों के बजट से जारी की गई है.
संबंधित अधिकारियों को भेजा गया आदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी शासनादेश (संख्या: 20/2025/756/उल्लेख-2-2025/001-1693875, दिनांक 15 अक्टूबर 2025) में स्पष्ट किया गया है कि यह राशि ‘पत्रकार कल्याण कोष’ के संचालन और आवश्यक प्रशासनिक कार्यों पर खर्च की जाएगी. इस आदेश की प्रतिलिपि वित्त विभाग, सांख्यिकी निदेशालय और संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है.
हरदोई से हुई पहल
हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू के सुझाव व मांगपत्र पर एमएलए राजेश्वर सिंह नें सीएम योगी को पत्र लिखकर पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की मांग की, जिसे सरकार नें सहर्ष स्वीकार कर लिया। राज्य सरकार का यह कदम न केवल पत्रकारों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि इससे उत्तर प्रदेश में प्रेस की स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की दिशा में नई उम्मीद जगी है।
