Hardoi News: दिनांक 9 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष /जनपद न्यायाधीश माननीय रीता कौशिक, अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप के दिशा निर्देशन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन डॉक्टर हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज मलिहामऊ हरदोई में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।जिसमें लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक डिप्टी देवेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाले निशुल्क के विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्यों के बारे में भी बताया ।
मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में प्रतिभाग कर रहे , लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम विनोद कुमार मिश्रा द्वारा विधिक सेवा दिवस के बारे में जानकारी देते हुए , भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कानूनी सहायता के क्षेत्र में संविधान के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने नालसा द्वारा आम जनमानस के लिए चलाई जा रहे हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी प्रदान की ।
अंत में प्राचार्य डॉक्टर प्रभात दीक्षित द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आम जनमानस को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरुकता कार्यक्रमो का होना अति आवश्यक है।शिविर का संचालन सहायक प्रवक्ता श्रेया श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस अवसर पर सहायक प्रवक्ता चांद बाबू, अतेंद्र कुमार मौर्य, नील गगन, नफीस अहमद, वंदना दीक्षित व पी, एल, वी,दिनेश कुमार सहित अर्जुन तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – सईद अहमद
