मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा (Sayiara Movie)’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Anita Padda) इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपनी शानदार एक्टिंग और सादगी से लाखों दिलों को जीत चुकी अनीत अब मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं।
जल्द ही अनीत इस यूनिवर्स की नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ (Shakti Shalini) में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी। फिल्म एक रहस्यमयी देवी की कहानी पर आधारित है, जो बुरी आत्माओं से लोगों की रक्षा करती है। इसमें अनीत पड्डा ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को रिप्लेस किया है, जो इंडस्ट्री में एक बड़ी खबर मानी जा रही है।
हालांकि, शूटिंग के अगले चरण में जाने से पहले अनीत (Anit Padda) ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने करियर के साथ शिक्षा को भी उतना ही महत्व देना चाहती हैं।
फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की रिलीज़ डेट पहले इसी साल तय थी, लेकिन अब यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। देरी की वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
गौरतलब है कि अनीत पड्डा ने इस साल यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। अहान पांडे (Ahan Pandey) के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था, जिससे यह साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में शुमार हो गई।
“‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब ‘शक्ति शालिनी’ से एक बार फिर बड़ा धमाका करने को तैयार हैं अनीत पड्डा।”
