हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में बड़ा हादसा घटित हो गया। भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई जिससे वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गए, और मृतकों की संख्या 130 के पार पहुंच चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है साथ ही जांच के लिए एक कमेटी भी बना दी है।
सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में मंगलवार को सत्संग के बाद बड़ा हादसा हुआ। सत्संग खत्म होने के बाद निकल रही भीड़ के एक हिस्से को बाबा के काफिले को निकालने के लिए रोका गया, तभी भगदड़ मच गई। इसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 100 से अधिक शव हाथरस पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। मृतकों में 25 से अधिक लोग एटा के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद फिरोजाबाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो डाक्टरों की टीम, 5 एंबुलेंस और एक शव वाहन को मौके पर पहुंच चुके हैं।
हाथरस की दुर्घटना पर सीएम ने जताया दुःख
हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है… जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं। स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं… जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ।
इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है… प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है… मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है… राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी… “
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है… जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के
सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते… pic.twitter.com/83wBpgo0Ee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
हाथरस मामले को लेकर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
हाथरस मामले प्रशासन ने नंबर जारी किया है. इन पर मृत और घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568