हरदोई: शाहाबाद नगर पालिका द्वारा नाले पर दुकानों का आवंटन कर दिया गया है जिसकी वजह से हल्की सी बारिश होने पर नगर जलमग्न हो जाता है आपको बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा अपने चहेतों लोगों को नाले पर दुकान बनाने के लिए अनुमति दे दी गई। जिसकी वजह से पूरे कस्वे की गली व मोहल्लों में हल्की सी बारिश होने पर पूरा नगर बारिश में डूब जाता है।
नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति ने माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थीं। जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नाले के ऊपर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया।
जिसकी कॉपी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दी जा चुकी है जिस पर नगर पालिका शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।अधिशासी अधिकारी के लिए माननीय उच्च न्यायालय का आदेश कोई भी मायने नहीं रखता है क्योंकि उनका कहना है ना तो सुप्रीम कोर्ट ना हाई कोर्ट सबसे बड़ा खेड़ा बलाए कोर्ट।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी