शाहाबाद/हरदोई। माँ कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद में आयोजित श्री साम्ब सदाशिव आराधना महोत्सव 2023 के अंतर्गत आठवें दिवस जिला प्रचारक आर आर एस संजीव खरे ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव (स्फटिकमणि शिवलिंग) का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सपत्नीक अजय सक्सेना ने विविधि द्रव्यों सहित दुग्ध से महभिषेक संपन्न किया।
संध्या वेला में आचार्य अतुल कृष्ण महाराज ने शिव चरित्र गाथा का वाचन किया। अनंत श्रीवास्तव, विपिन निगम ,राजेश अवस्थी एवं महंत श्री अयोध्या शरण महाराज (जीवनदीप आश्राम विकास नगर लखनऊ) ने व्यास पूजन व आरती संपन्न कर राष्ट्र उन्नयन हेतु श्री साम्ब- सदाशिव से प्रार्थना की।
इस अवसर पर राजीव नयन दिक्षित, सुभाष रस्तोगी, अरुण श्रीवास्तव, रामनिवास मिश्र, पीयूष गुप्ता, सचिन कश्यप, शिवशंकर त्रिवेदी,पंकज त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव आदि भक्तबंधु उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर