गोरखपुर: गोरखपुर में मुफ्त में चाय व सिगरेट न देने पर पिस्टल निकालकर धमकी देने का एक मामला सामने आया है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना जिले के तिवारीपुर क्षेत्र में स्थित एक दुकान की है, जहां मुफ्त में चाय और सिगरेट न देने पर दबंगो ने पिस्टल निकालकर धमकी देने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्य विहार काॅलोनी स्थित मस्जिद चौराहे के पास रहने वाले असलम घर के बाहर चाय की दुकान चलाते हैं।
बुधवार रात वह दुकान पर चाय बेच रहे थे, तभी रात करीब 9 बजे दो दबंग एक कार से असलम की दुकान पर पहुंचे और बिना पैसा दिए चाय और सिगरेट की मांग की। असलम ने जब इन्कार कर दिया तो वे भड़क गए।
दबंग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इतने में उनमें से एक ने पिस्टल निकाल लिया और दुकानदार को देख लेने की धमकी देने लगा। तिवारीपुर थाना प्रभारी सुनीता सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।