गाजियाबाद: मोदीनगर के मुरादनगर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैंटर सवार 3 लोगों को बंधक बनाकर तीन भैंस लूट ली। ये घटना मिल्क चाकरपुर के गांव की है। लूट के बाद बदमाश भैसों को दूसरी गाड़ी में ले गए। लूट करने के बाद बदमाशों ने व्यापारी समेत तीनाें को रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।
हरियाणा के गुरुग्राम के थाना पटोटी निवासी हाकमीन पशुओं के क्रय विक्रय का काम करते है। वह कैंटर गाड़ी से रात को तीन भैस मेरठ की अठसैनी पैंठ में बेचने के लिए ले जा रहे थे। गाड़ी में हाकमीन, उनके भाई व चालक मौजूद थे। जब वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गांव मिल्क चाकरपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने ओवरटेक कर कैंटर गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद गाड़ी से उतरे चार लोगों ने हाकमीन, उनके भाई व चालक को नीचे उतार दिया और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर सड़क किनारे बैठा दिया।
तीनों के हाथ पैर बांधकर एक्सप्रेसवे से नीचे उतारकर झाड़ियों में फेंक दिया। तीन घंटे बाद किसी तरह बंधक मुक्त होकर तीनो जब एक्सप्रेस वे पर आए तो उनकी गाड़ी तो खड़ी थी ,लेकिन तीन भैंस गायब थी। हाकमीन इसकी सूचना डायल 112 पर दी। उन्होंने बताया कि बदमाश तीन भैंस लूटकर ले गए, जिनकी कीमत दो लाख रुपए से अधिक थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की ,लेकिन वह नहीं मिले। एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।